Skip to main content


RTMNEWS Today

नवीन श्री आदिनाथ सीमंधर जिनालय मंदिर पर चढ़ाई गई ध्वजा

नवीन श्री आदिनाथ सीमंधर जिनालय मंदिर पर चढ़ाई गई ध्वजा
 | न्यूज़ डेस्क  |  ताज़ा खबरें/रतलाम शहर

रतलाम राम मोहल्ला स्थित श्री आदिनाथ जिनालय मंदिर पर धूमधाम से शिखर पर ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ , हिम्मतनगर से पधारे पंडित रजनी भाई दोषी एवं उज्जैन से पधारे पंडित अशोक जैन , पंडित जम्बु कुमार पाटोदी एवं पंडित शशांक जी जैन के नेतृत्व मैं समाजजनों ने हर्षोउल्लास से प्रथम ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम संपन्न किया
प्रथम ध्वजा चढ़ाने का लाभ रतलाम निवासी हीरालाल झमकलाल बड़जात्या परिवार , पारसमल सारसमल झांझरी परिवार , डॉ सुरेंद्र जैन परिवार , माणकलाल पवन गोधा परिवार एवं विमलनयन मनीष अजमेरा परिवार भीलवाड़ा ने प्राप्त किया

इस अवसर पर सुबह 7:30 बजे मंदिर में जिनेंद्र भगवान के सामूहिक अभिषेक किए गए एवं उसके पश्चात संगीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ पूजन विधान का कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात ध्वजा की शुद्धी करके मंत्रोचार के साथ ध्वजा चढ़ाई गई
इस अवसर पर तत्व लहर महिला मंडल अध्यक्षा दीपा जैन , सचिव मेघना बड़जात्या , ललिता पाटोदी , श्वेता पाटनी , आभा अजमेरा संस्था के अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा , उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या , चंद्र प्रकाश मोठिया , मानमल गर्ग , नरेंद्र पाटनी , संजय गोधा , संदीप बड़जात्या , कमल पाटनी , राजेश विनायका , अनिल गोधा, महेंद्र अजमेरा, शगुन बड़जात्या आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे ।