Skip to main content


RTMNEWS Today

महापौर प्रहलाद पटेल ने किया वार्ड 48 में 40 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन

महापौर प्रहलाद पटेल ने किया वार्ड 48 में 40 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन
 | न्यूज़ डेस्क  |  ताज़ा खबरें/रतलाम शहर

वार्ड क्रमांक 48 में 40 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद शांतिलाल वर्मा, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि निगम परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाये जा रहे है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 48 में 40 लाख की लागत से सुरज हॉल से आबकारी चौराहा तक, डॉ0 सुबेदार नर्सिंग होम से अरिहंत पैथालॉजी तक, काटजू नगर से अरिहंत पैथालॉजी तक तथा अंकुर हॉस्पीटल के पास वाली सड़क का सीमेन्टीकरण किया जायेगा।
उन्होने कहा कि नगर निगम परिषद जनता की मंशानुरूप विकास कार्य करवा रही है नागरिको का भी दायित्व है कि रतलाम नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने हेतु अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री अनिता कटारिया, वार्ड संयोजक सोनू चौहान, पार्षद नासिर कुरेशी, कमरूद्धीन कचवाय, फकरूद्धीन मंसूरी, पूर्व पार्षद रजनीकान्त व्यास के अलावा राजेश चाष्टा, गजेन्द्रसिंह बंदवार, राजेश वोहरा, परशुराम अग्रवाल, मुकेश आहूजा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।