Latest News
रतलाम मंडल पर पेंशन अदालत जून-2025 का आयोजन
रतलाम, 17 अप्रैल। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर पेंशन या परिवार मेंशन
मिलने में किसी भी प्रकार की विसंगति को दूर करने के लिए 16 जून, 2025
दिन सोमवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की
अंतिम तिथि 09 मई, 2025 है।
वैसे रेल कर्मचारी जो रतलाम मंडल पर कार्यरत थे और सेवानिवृत्त होकर
पेंशन प्राप्त कर रहे हैं या उनके आश्रित पेंशन प्राप्त कर रहे हैं तथा
उनके पेंशन में किसी प्रकार की विसंगति है तो उसका निराकरण करने के लिए
16 जून, 2025, सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम द्वारा पेंशल
अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस पेंशन अदालत में पेंशन से संबंधित
शिकायतें जैसे-पेंशन समय पर नहीं मिलना, पेंशन की राशि घटा/बढ़ा कर दिया
जाना, पेंशन किसी कारणवश बंद हो जाना, पेंशन में किसी प्रकार की कटोत्रा
किया जाना आदि का निराकरण किया जाएगा।
जिन पेंशन उपभोक्ताओं को अपनी पेंशन संबंधी शिकायतों का निराकरण पेंशन
अदालत के दौरान करवानी है वो 09 मई, 2025 तक अपना लिखित आवेदन वरिष्ठ
मंडल कार्मिक अधिकारी(पेंशन अदालत जून 2025), स्था/निपटारा अनुभाग,
दूसरी मंजिल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, दो बत्ती चौराहा, रतलाम मध्य
प्रदेश 457001 पर भेज सकते हैं ताकि शिकायतों को शीघ्रता के साथ निपटारा
किया जा सके।
पेंशन भोगी अपनी शिकायत केवल व्यक्तिगत रूप से या परिवार के सदस्य के
माध्यम से ही प्रस्तुत कर सकते हैं। यद्यपि अशिक्षित पेंशन भोगी, विधवा
या नाबालिग के मामले में, जिनके लिए पेंशन अदालत के समक्ष अपने मामलों को
प्रभावी ढंग से तैयार करना और प्रस्तुत करना संभव नहीं हो सकता है, ऐसे
मामलों में अगर वे चाहें तो प्रशासन से सहायता ले सकते हैं।
शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायतकर्ता अपने साथ सभी आवश्यक कागजात लेकर
16 जून, 2025 दिन सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर स्थित
एनेक्सी हॉल में प्रातः 11.00 बजे तक आवश्यक रुप से उपस्थित हों।