रतलाम-ग्वालियर एवं रतलाम-भिंड एक्सप्रेस के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन,रतलाम मंडल पर पेंशन अदालत जून-2025 का आयोजन,सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग के लिए यह वर्ष रहा उपलब्धियों भरा, विभाग को मिली सिगनल एंड टेलीकॉम दक्षता शील्ड,RTMNewsToday की एंड्रॉयड एप उपलब्ध,खबरो के लिए सम्पर्क करे विपिन त्रिवेदी चीफ ऐडीटर,8989896001,RTMNews Today रतलाम का नियमित प्रसारण आप रात 9 बजे देख सकते
RTMNEWS Today
महापौर प्रहलाद पटेल की बहन व जीजा द्वारा किया जा रहा है पंच दिवसीय मारूति यज्ञ
महापौर प्रहलाद पटेल की बहन व जीजा द्वारा किया जा रहा है पंच दिवसीय मारूति यज्ञ
| न्यूज़ डेस्क | ताज़ा खबरें/रतलाम शहर
हनुमान जयंती पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमानजी का बड़ा मंदिर बरबड़ पर पंच दिवसीय श्रीराम मारूति यज्ञ बाबूलाल पटेल की पुत्री व महापौर प्रहलाद पटेल की बहन श्रीमती संतोष चौधरी पति ललीत चौधरी द्वारा किया जा रहा है। यज्ञ प्रतिदिन प्रातः 9 बजे प्रारंभ किया जा रहा है तथा सांयकाल 5 बजे आरती की जा रही है। यज्ञ पुरे विधि विधान से पांच पंडितो द्वारा किया जा रहा है जिसमें पंडित गोपाल चतुर्वेदी जी है। यज्ञ आयोजक हनुमानजी का बड़ा मंदिर देवस्थान न्यास समिति है।