Skip to main content


RTMNEWS Today

180 देशों में 9 अप्रैल को एक साथ मनेगा विश्व नवकार महामंत्र दिवस - जीतो चेप्टर रतलाम का भव्य आयोजन

180 देशों में 9 अप्रैल को एक साथ मनेगा विश्व नवकार महामंत्र दिवस - जीतो चेप्टर रतलाम का भव्य आयोजन
 | न्यूज़ डेस्क  |  ताज़ा खबरें/रतलाम शहर

रतलाम। विश्व नवकार महामंत्र दिवस 9 अप्रैल को मनाया जाएगा। रतलाम में उक्त आयोजन डीपी परिसर छोटू भाई की बगीची में होगा। इसमें मुख्य अतिथि जीतो एपेक्स फाउंडर डायरेक्टर, रतलाम जीतो चैप्टर संस्थापक एवं कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय होंगे।

विश्व नवकार महामंत्र दिवस आयोजन समिति के कनवेनर मुकेश जैन ने बताया कि पूरे विश्व में आगामी 9 अप्रैल को विश्व नवकार मंत्र दिवस मनाने का बीड़ा जीतो ने उठाया है। यह आयोजन पूरे विश्व के 180 देशों में होगा। हर शहर, गांव, कस्बे में यह आयोजन होगा। विश्व में सुबह 8 बजे से 9 बजकर 36 मिनट तक एक साथ कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन से जीतो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी भी जुड़ेंगे। इसका सीधा प्रसारण भी होगा। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए जीतो चेप्टर रतलाम की तैयारी जोर शोर से चल रही है। आयोजन के पूर्व प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसमें सहभागिता करने के लिए पंजीयन लिंक और बार कोड भी जारी किए गए है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जीतो लेडीज विंग का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। आयोजन समिति की ओर से को-कनवेनर संस्था के निर्मल लुनिया, महेंद्र बोथरा, अशोक बरमेचा, जयंत जैन, अशोक भाणावत, इंदरमल जैन, प्रीतेश गादिया, राजकमल जैन आदि ने सभी से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।