विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निर्देशक शर्मा के निर्देशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर पर ग्रामसभाओं का आयोजन कर बाल सभाओं के दौरान पोषण प्रतिज्ञा ली गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संध्या बेलसरे ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘स्वस्थ शुरुआत-आशाजनक भविष्य’ निर्धारित की गई है। ग्राम पंचायत लूनेरा, गुडभेली, देवली, हाटपिपलिया, पीर हिंगोरिया, अम्बोदिया, गढीगमना, आडापंथ, उमर, मुण्डलाकलां, भामट, शिवपुर आदि में बच्चों के रक्त की जांच कर वजन, ऊंचाई, सही पोषण लेने और स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने संबंधी गतिविधियां की गई।
इस अवसर पर आइए हम नियमित आयरन, फोलिक एसिड, पूरकता, कृमिनाशन और सुरक्षित जल प्रथाओं के माध्यम से अनीमिया और कृमि संक्रमण से लडने का संकल्प लें। स्वस्थ्य भविश्य की नींव मजबूत स्वास्थ्य से शुरु होती है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में निवेश करना सभी के लिए एक स्वस्थ भविश्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामसभाओं के दौरान जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्कूली शिक्षक आदि उपस्थित रहे।