Skip to main content


RTMNEWS Today

पंजाबी महिला समाज समिति द्वारा भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन

पंजाबी महिला समाज समिति द्वारा भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन
 | न्यूज़ डेस्क  |  ताज़ा खबरें/रतलाम शहर

डोर लगे ना खंबा, मेरी झुल रही है अम्बा, किसने सजाया मैय्या को, बड़ी प्यारी सी लागे, बड़ी सुंदर सी लागे मैय्या, माँ तुझे दिल ने पुकारा, मय्या नवरात्री में जब धरती पर आती है आदि उक्त भजनों से पंजाबी समाज धर्मशाला स्थित माता कल्याणी माता मंदिर में पंजाबी महिला समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या में महिलाओं ने भक्ति भाव से प्रस्तुतियां दी।
महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा वासन ने बताया कि समाज में प्रतिवर्ष नवरात्री के अवसर पर कल्याणी माता मंदिर में अष्टमी को भजन संध्या एवं नवमी को भंडारे का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाता है । आपने बताया कि भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ अर्चना शर्मा, सरिता अरोरा, निमो छाबड़ा, बसंती जी द्वारा दी गई। जिन्होंने अपनी मधुर गायकी से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया । भजनों की मधुर प्रस्तुतियों पर उपस्थित महिलाओं ने नृत्य करते हुए अपने भक्तिभाव से माता की आराधना की। भजन संध्या पश्चात महाआरती की गई । नवमी पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में समाजजनों द्वारा उपस्थित होकर भक्ति एवं प्रसादी का लाभ लिया ।
इस अवसर पर दर्शन खेड़ा, वीना बत्रा, दीपा कमरा, चीना, ममता आनन्द, मीनाक्षी मलिक, नीरू भाटिया, नीतू चोपड़ा, राज शर्मा, माया बक्क्षी, कृति सहगल, शुभ सहगल सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।