Latest News
जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय स्कूलों के समय में परिवर्तन
आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद अब स्थिति नियंत्रण में
ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीश्मकाल में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07412-270439 है। प्रातः 8.00 से 10.30 बजे तक श्री लक्ष्मण गरवाल, 10.30 से सायं 5.30 बजे तक श्रीमती चेतना सोलंकी तथा श्री राहुल चौहान (शासकीय अवकाश में) तथा सायं 5.30 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक श्री अशोक धाकड नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था सौंपी गई है।
तहसील आलोट के लिए सहायक यंत्री सुश्री प्रियांशा दुबे मो.नं. 87705 20245 तथा उपयंत्री श्री राहुल आर्य मो.नं. 78987 81055, तहसील ताल के लिए उपयंत्री श्री राहुल आर्य मो.नं. 78987 81055, तहसील जावरा के लिए उपयंत्री श्री इरफान अली मो.नं. 94259 37171 तथा तहसील पिपलौदा के लिए श्री संजय मण्डलोई मो.नं. 6260085715 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तहसील रतलाम के लिए सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल मो.नं. 9993899938, उपयंत्री श्री अर्पित चत्तर मो.नं. 9340166238 तथा श्री डी.सी. कथिरिया मो.नं. 7999154725 तथा उपयंत्री सुश्री पूजा भूरिया मो.नं. 97523 03934 को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तहसील सैलाना के लिए सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल मो.नं. 9993899938, सुश्री शुभा अर्गल मो.नं. 80856 36995, तहसील बाजना तथा रावटी के लिए उपयंत्री श्री जिग्नेश बामनिया मो.नं. 93998 23610 को जिम्मेदारी सौंपी गई है।