Skip to main content


RTMNEWS Today

ढोढर यार्ड में समपार संख्‍या 168 से तीन घंटे आवागमन बंद

ढोढर यार्ड में समपार संख्‍या 168 से तीन घंटे आवागमन बंद
 | न्यूज़ डेस्क  |  ताज़ा खबरें/अन्य

नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के तहत ढोढर यार्ड में समपार
संख्‍या 168 पर कार्य किया जाना प्रस्‍तावित है। इसके कारण 05 अप्रैल,
2025 को समपार फाटक संख्‍या 168 से 12.00 बजे से 15.00 बजे तक सड़क
यातायात बंद रहेगा।

इस दौरान समपार संख्‍या 168 से आवागमन करने वाले सड़क उपयोगकर्ता विशेष
ध्‍यान रखें तथा अन्‍य मार्गों का उपयोग करें।

***

खेमराज मीना

जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल