Latest News
संतरागाछी-अजमेर के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन
डा. संध्या बेलसरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगी
मुंबई सेंट्रल-कटिहार (साप्ताहिक) स्पेशल के फेरे विस्तारित
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त यात्रियों
को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलाई जा रही
मुंबई सेंट्रल-कटिहार (साप्ताहिक) स्पेशल के फेरे पुन: विस्तारित की जा
रही है। विस्तारित फेरों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन
आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल, 5 से 26 अप्रैल, 2025
तक मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक शनिवार को तथा ट्रेन संख्या 09190
कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल, 8 से 29 अप्रैल, 2025 तक कटिहार से
प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन उधना के बजाय सूरत स्टेशन पर
ठहरेगी।
ट्रेन संख्या 09189 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 03 अप्रैल, 2025 से
सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के
ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के
लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते
हैं।
***
खेमराज मीना
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल