Latest News
संतरागाछी-अजमेर के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन
डा. संध्या बेलसरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगी
साप्ताहिक सेक्टर बैठक का आयोजन पीएचसी पर किया गया
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर साप्ताहिक सेक्टर बैठक का आयोजन डॉ. दीपक मेहता मेडिकल ऑफिसर रावटी की उपस्थिति में किया गया जिसमें वर्ष 2025-26 नवीन वर्ष में पारिवारिक सर्वे आधारित नवीन जनसंख्या अनुसार लक्ष्य दंपति, योग्य दंपति की सूची बनाने के निर्देश दिए गए।
दंपति की इच्छा अनुसार उन्हें परिवार नियोजन साधन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी ग्राम आरोग्य केंद्रों पर परिवार नियोजन साधन उपलब्ध रखने हेतु निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में नई गर्भवती माताओं को माह की 9 तारीख को कैंप ले जाकर कम से कम एक चिकित्सकीय जांच अनिवार्यतः कराने हेतु निर्देशित किया गया। एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को 2 दिन पूर्व गर्भवती व माह की 25 तारीख को हाई रिस्क गर्भवती माता की चिकित्सकीय जांच कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।