Skip to main content

1956-57 के रिकॉर्ड से उपजी नामांतरण की समस्या पर राजस्व विभाग ने जारी किए निराकरण के निर्देश - कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,संतरागाछी-अजमेर के मध्‍य ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन,धोलावाड़ व मोरवानी फिल्टर प्लांट का निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण लीकेज दुरस्त करने के दिये निर्देश ताकि पानी का अपव्यय ना हो,डा. संध्या बेलसरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगी,जुड़वां बच्चों को मिला जीवनदान क्विता बहादुर के घर लौट आई खुशी,चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 04 अप्रैल शुक्रवार को श्री पद्मावती माता जी मंदिर राजमहल से भव्य और विराट चुनरी यात्रा निकाली जाएगी,RTMNewsToday की एंड्रॉयड एप उपलब्ध,खबरो के लिए सम्पर्क करे विपिन त्रिवेदी चीफ ऐडीटर,8989896001,RTMNews Today रतलाम का नियमित प्रसारण आप रात 9 बजे देख सकते

RTMNEWS Today

अनुपूरक बजट में एमएसएमई के लिए 1075 करोड़ 80 लाख रूपये का प्रावधान

अनुपूरक बजट में एमएसएमई के लिए 1075 करोड़ 80 लाख रूपये का प्रावधान मंत्री काश्यप द्वारा मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार
 | न्यूज़ डेस्क  |  ताज़ा खबरें/राज्य

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज राज्य विधानसभा में 19,206 करोड़ 79 लाख 52 रूपये का वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत किया है। इसमें एमएसएमई विभाग के लिए 1075 करोड़ 80 लाख रूपये का प्रावधान प्रस्तावित है।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने इस बजट प्रावधान के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी और वित्त मंत्री जी के उक्त प्रयासों से प्रदेश में निवेश और औद्योगिकीकरण को नई गति एवं दिशा प्राप्त होगी। प्रदेश में रोजगार की नई संभावना में वृद्धि होगी और संपूर्ण प्रदेश के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा ।
उल्लेखनीय है कि अनुपूरक अनुमान में यह राशि एमएसएमई प्रोत्साहन व्यवसाय निवेश संवर्धन/सुविधा प्रदाय योजना के तहत पिछले वर्षों के बकाया भुगतान के लिए प्रस्तावित है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में 694 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था। उसके बाद प्रथम अनुपूरक अनुमान में 400 करोड़ रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ था, जिसका वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से संबंधित इकाईयों को किया जा चुका है। द्वितीय अनुपूरक अनुमान और पूर्व में आवंटित राशि को मिलाकर विभाग के लिये इस वित्तीय वर्ष में 2169.80 करोड़ का कुल बजट प्रावधान हो जायेगा। निवेश प्रोत्साहन के दृष्टिगत विभाग के लिये पहली बार इतने बजट का प्रावधान किया गया है।

1956-57 के रिकॉर्ड से उपजी नामांतरण की समस्या पर राजस्व विभाग ने जारी किए निराकरण के निर्देश - कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,संतरागाछी-अजमेर के मध्‍य ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन,धोलावाड़ व मोरवानी फिल्टर प्लांट का निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण लीकेज दुरस्त करने के दिये निर्देश ताकि पानी का अपव्यय ना हो,डा. संध्या बेलसरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगी,जुड़वां बच्चों को मिला जीवनदान क्विता बहादुर के घर लौट आई खुशी,चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 04 अप्रैल शुक्रवार को श्री पद्मावती माता जी मंदिर राजमहल से भव्य और विराट चुनरी यात्रा निकाली जाएगी,RTMNewsToday की एंड्रॉयड एप उपलब्ध,RTMNews Today रतलाम के डिजिटल जगत पर उभरता नया न्यूज़ पोर्टल ! "खबरें वही जो है सही"