Latest News
कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने झंडा फहराकर भाजपा का 46 वा स्थापना दिवस मनाया
अरेरा और शाहपुरा मंडल के बूथों पर भी मना स्थापना दिवस
बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आईटीआई खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हलचल ट्रॉफी २०२३
। बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आईटीआई खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हलचल ट्रॉफी २०२३ क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा की चेतना पाटीदार, राखी व्यास, रेखा गौतम ,सवी मेहता, समाजसेवी व मॉडल रूफीना रही। खेल की शुरुआत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद सभी महिलाओं ने गेंद खेली तथा मंचासीन हुए। महिला मोर्चा की अध्यक्ष राखी व्यास में अपने उद्बोधन में कहा कि हम लोग पहली बार लाइव क्रिकेट देख रहे हैं। मंडल अध्यक्ष चेतना पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का खेल महिलाओं के लिए और लड़कियों के लिए भी होना चाहिए उसके लिए मुझसे जितनी मदद होगी मैं आप सब लोगों की सहायता करने को तत्पर हूं। रेखा गौतम ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। सवी मेहता ने खिलाड़ियों को कहा कि हम सब लोग पहली बार क्रिकेट आमने सामने देख रहे हैं ज्यादातर हम टीवी पर ही देखते हैं आप सब लोगों ने बुलाया इसलिए धन्यवाद। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश मिश्रा ने किया तथा आभार नीलेश पटेल ने माना। आज तीन मैच खेले गए जिसमें सभी मैच मैच 10 ओवर के थे।प्रथम मैच रीति विजय महाकाल विरुद्ध सुपर एकेडमी का रहा। जिसमें सुपर एकेडमी ने 83 रन बनाए जबकि रीति महाकाल ने 126 रन बनाएं और 43 रन से जीत हासिल की। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि भा ज यु मो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा रहे। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विप्लव जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल्दी ही हम युवा मोर्चा की ओर से खेलों की अन्य गतिविधियां प्रारंभ करेंगे दूसरा मैच पंचम गणेश उज्जैन विरुद्ध पिथौरा क्लब बड़नगर के बीच हुआ जिसमें पंचम गणेश ने 65 रन बनाए और 7 विकेट खोए। पिथौरा क्लब बड़नगर ने 71 रन बनाकर 4 विकेट खोए। इस तरह पिथौरा क्लब बड़नगर 6 रन से विजय हुई तथा तीसरा मैच रीति विजय महाकाल विरुद्ध पिथौरा क्लब बड़नगर के बीच रहा रीति विजय महाकाल ने 107 रन बनाए और 3 विकेट खोए जबकि पिथौरा क्लब बड़नगर ने 67 रन बनाए और 8 विकेट खोए इस तरह रीति महाकाल 40 रन से विजय हुई। कल रीति विजय महाकाल विरुद्ध अंबर का रहेगा। इनमें से जो जीतेगा वह फाइनल मैच एम पी फोर्स के साथ फाइनल में खेलेगा।मैच में कॉमेंट्री करने वाले रतन बाबा,योगेंद्र जादौन,नीलेश शर्मा,चंचल चौहान रहे। आज के 3 मैच के अंपायर नीलेश यादव और कुणाल सिंह राठौर व स्कोरर स्पर्श चौहान रहे। कार्यक्रम में नीलेश पटेल, प्रिंस बन्ना, मिलन विनोद यादव, अजय गोमे, दिलीप सिंह, टोनी, देवराज, रितेश गुर्जर ,राजेंद्र सिंह, योगेंद्र जादौन, आजाद मितेश जैन, अमन महेश्वरी, राकेश प्रजापति ,विक्रम राठौर ,आशीष वर्मा, नारायण सांखला, बाबू बंजारा, निलेश डफरिया, सुनील वर्मा, सचिन, संजय भाऊ, विजय शाह,लक्ष्मी नारायण शर्मा, भूपेंद्र गहलोत,सत्यम शर्मा,नरेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी हलचल रंगमंच के संयोजक राकेश मिश्रा ने दी।